Home कैमूर अल्टो कार से विभिन्न ब्रांड के 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद 5...

अल्टो कार से विभिन्न ब्रांड के 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद 5 तस्कर व 3 बाइक भी जब्त

ns news

Bihar: कैमूर जिले के चाँद थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की दोपहर एक अल्टो कार से विभिन्न ब्रांड के 11 पेटी शराब बरामद किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया और ऑल्टो कार समेत लोकेशन देने के काम में आने वाली तीन बाइकों को भी जप्त किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बरामद अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा 110 लीटर बताई गई है पकड़े गए तस्करों में तीन उत्तर प्रदेश के और दो कैमूर के बताए जाते हैं जिसमें रमेश शर्मा का पुत्र सुरेंद्र कुमार जिला सोनभद्र थाना पन्नू गंज के गांव रामगढ़ के तथा दूसरा रामविलास मौर्य का पुत्र मनीष कुमार गांव पियोरी जिला सोनभद्र, राम प्रसाद के पुत्र राजूराम राजू राम थाना माची गांव बाराडाड जिला सोनभद्र, त्रिवेणी सिंह के संजय सिंह कैमूर जिला थाना अधौरा तथा चौथा कारोबारी भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव गोबक्ष के दसई राम के महेश राम बताया जाता है, बरामद शराब में विभिन्न ब्रांड ओके व्हिस्की और बीयर समेत कई सर आप शामिल है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि इस कार्रवाई में एलटीएफ साथ साथ अन्य पुलिस अधिकारियों पुलिस के जवान शामिल थे, बाइक कार चालक में भरी शराब के आगे पीछे भगा कर कार के ड्राइवर को लोकेशन देने का काम कर रही थी, सभी गिरफ्तार 5 आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस शराब कारोबारियों को पकड़ने में सफल हो सकती है, पुलिस इस कार्रवाई के बाद भगवानपुर में घंटों के लिए अफरातफरी का माहौल रहा, सभी जगहों पर पुलिस की तत्परता को लेकर चर्चा थी।

चाँद में स्कॉर्पियो से 300 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चाँद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कॉर्पियो से पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की है पुलिस उत्तर प्रदेश की सीमा पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी स्कार्पियो सवार शराब तस्करों ने पुलिस को देखते ही भागने के प्रयास किया लेकिन इस दौरान स्कॉर्पियो को चक्का भ्रष्ट हो गया।

पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा करते हुए नौबाठ पुल पर उसे पकड़ने में सफलता पाई जिसके बाल स्कॉर्पियो से 300 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है पुलिस स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने ले आई है वही अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और अन्य भागने में सफल रहे, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर स्कॉर्पियो की गाड़ी मालिक व चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version