Home कैमूर वाहन जांच में यूपी से शराब लेकर आ रहे तस्कर हुए गिरफ्तार...

वाहन जांच में यूपी से शराब लेकर आ रहे तस्कर हुए गिरफ्तार शराब किया गया बरामद

कुदरा में शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात विभिन्न सड़कों पर वाहन चेकिंग के दौरान युपी से लाई जा रही शराब के साथ 6 लोगों की गिरफ्तार किया गया, इस दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो एक कार और एक बाइक को जब्त किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बरामद बोलेरो

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर पुलिस द्वारा वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान गाज़ीपुर से 3 लोग स्कॉर्पियो में सवार होगा गुप्ता धाम दर्शन करने जा रहे थे, पुलिस ने वाहन को रोक कर तलाशी ली तो उसमें एक बोतल बियर व आठ पीस टेट्रा पैक शराब रखी थी, स्कॉर्पियो में सवार गाजीपुर यूपी के बकराबाद ग्राम निवासी बबलू राम, महाराजगंज के शेखर जायसवाल एवं बैयपुर के अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

वही सोमवार की रात ही एनएच-30 पर मिश्रवलिया वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 1170 बोतल शराब बरामद किया गया, जिसमें 180 एमएल की 1146 बोतल ग्रीन व्हिस्की एवं 180 एमएल की 24 बोतल रॉयल एनफील्ड शराब शामिल थी, पुलिस ने कार सवार रोहतक के परिया ग्राम निवासी तरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, वही बाइक से शराब लेकर जा रहे दो लोगों को मोहनिया रामगढ़ पथ पर डड़वां से गिरफ्तार किया गया है, जिसमें डड़वां निवासी रामजी बिंद व भभुआ थाना क्षेत्र के अमित कुमार का नाम शामिल है, पुलिस ने इन सभी गिरफ्तार कर भभुआ जेल भेज दिया है।

वही जिले के कुदरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने भी 1035 बोतल शराब के साथ पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है जब्त की गई बोलेरो उत्तर प्रदेश के नंबर की गाड़ी है, गिरफ्तार आरोपी छोटे लाल बिंद है जो भभुआ थाना के गोरियापुर गांव के स्वर्गीय अलगू बिंद का पुत्र बताया जा रहा हैं।

इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया की आरोपित को थाना क्षेत्र के घटांव गुमटी के पास से गिरफ्तार किया गया है, वह बोलेरो गाड़ी में उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहा था इसी बीच कुदरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इस दौरान उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है, वही बरामद की गई कुल शराब 207 लीटर है इसे 23 कार्टून में रखा गया था।

Exit mobile version