Home चैनपुर भारत सरकार का बोर्ड लगा कर हो रही है शराब की तस्करी...

भारत सरकार का बोर्ड लगा कर हो रही है शराब की तस्करी हुआ बड़ा खुलासा, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ, दो गिरफ्तार

लग्जरी वाहन में भारत सरकार का बोर्ड

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है एक शराब तस्कर द्वारा लग्जरी वाहन में भारत सरकार का बोर्ड लगाकर शराब की, कि जा रही तस्करी का चैनपुर पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया गया है, उक्त शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार की राजधानी पटना ले जा रहे थे, पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए इस तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारी मात्रा में शराब
भारी मात्रा में शराब

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश से चैनपुर थाना के रास्ते होते हुए एक शराब तस्कर के द्वारा भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है, लग्जरी वाहन में भारत सरकार का बोर्ड लगाकर उसमें शराब ले जाया जाता है। दरअसल लग्जरी वाहनों पर जब भारत सरकार या बिहार सरकार या प्रशासनिक किसी पदाधिकारी से संबंधित अधिकारियों का बोर्ड देखी जाती है तो उस पर सवार लोगों को प्रशासनिक अधिकारी समझकर बिना वाहन जांच किए हुए छोड़ दिया जाता है।

इसी का लाभ उठाते हुए शराब तस्कर भारत सरकार का बोर्ड लगा कर शराब तस्करी के कार्य में जुटे हुए थे। सूचना थी कि एक लग्जरी कार सिल्वर कलर की जिस पर भारत सरकार का बोर्ड लगा है उसमें भारी मात्रा में शराब जा रही है, सूचना पर तत्काल घेराबंदी की गई एक स्कॉर्पियो से क्षेत्र में गस्ती की जाने लगी, जबकि 2 पुलिस टीम जगह जगह लगाया गया।

इसके साथ ही चैनपुर थाना के पास पुलिस के द्वारा वाहन जांच प्रारंभ कर दिया गया सुबह 9 बजे से प्राप्त सूचना पर लगाया गया वाहन जांच दोपहर 2 बजे तक लगातार चलता रहा 2 बजे के करीब एक लग्जरी कार थाने के तरफ से गुजर रही थी, जिस पर बिहार सरकार का बोर्ड लगा हुआ था रुकवा कर जब जांच किया गया तो उस लग्जरी कार के सीट के नीचे से 4 बोतल अंग्रेजी शराब प्रत्येक 750ml के बरामद किए गए, उसने बताया कि वह सभी सरकारी आदमी है, वाहन भी सरकारी है यह शराब खुद के उपयोग के लिए रखें है।

किसी तरह से उक्त वाहन को थाना परिसर के अंदर लाया गया और दोनों युवक से पूछताछ प्रारंभ की गई जो कुछ बताने के लिए तैयार नहीं थे, जब वाहन को बहुत ही बारीकी से जांच किया गया तो पाया गया कि कार के पीछे लगाए गए दोनों तरफ बैकलाइट के अंदर शराब है जब बैक लाइट को खोल कर जांच किया गया तो अंदर बनाए गए तहखाने में भारी मात्रा में महंगी शराब की बोतल भरी हुई पाई गई।

जिसके बाद डिक्की इसके साथ ही डिक्की के पीछे बने बोनट में भी काफी मात्रा में शराब छुपाया गया था, इस तरह से कार के सभी वैसे स्थान जहां कुछ छुपाने के जगह मौजूद थे पुलिस के द्वारा जांच किया गया जहां से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर के द्वारा जानकारी दिया गया कि उक्त लोगों के द्वारा इस क्षेत्र से यह पांचवीं बार शराब की खेप ले जाई जा रही है 4 बार इस रास्ते से शराब लेकर जा चुके हैं।

पुछताछ में एक ने अपना नाम कुंदन शर्मा पिता गौरी शंकर शर्मा मोहल्ला दो पुलवा, थाना जख्खनपुर, जिला पटना का निवासी बताया जबकि दूसरा तस्कर अपना नाम विपिन कुमार पिता बिरेंद्र कुमार ग्राम जलालपुर पोस्ट मराछी, थाना पुनपुन, जिला पटना का निवासी बताया, दोनों तस्कर के द्वारा वाराणसी से लगभग एक लाख का शराब खरीद के लग्जरी वाहन में विभिन्न जगहों पर छुपा के रखा गया था। जिसे बरामद करते हुए दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है
थानाध्यक्ष ने आगे बताया गया कि पूरे वाहन की जांच की गई हैं, लग्जरी कार के चार से पांच जगहों से शराब बरामद किए गए हैं, बरामद शराब 8 पीएम प्रत्येक 180ml कुल 140 पीस के टेट्रा पैक 55 पीस 750ml के ब्लेंडर स्क्वायर सहित अन्य मंहगे ब्रांड के शराब बरामद किए गए हैं। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शराब के साथ जब्त किए गए लग्जरी वाहन के एस्कॉर्ट में एक फोर व्हीलर कार आगे आगे चल रही थी, जो आगे निकल गई, वह लाइनर का काम कर रही था।

शराब तस्कर को जब पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया तो तत्काल पुलिस को शराब तस्कर कुंदन शर्मा के द्वारा 2 लाख का ऑफर दिया गया, कि सकुशल छोड़ दिया जाए तुरंत मंगवा कर इन्हें दिया जाएगा। पुलिस भी मान गई, कि हां ठीक है पैसा मंगवाओं छोड़ देंगें, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्य को भी पकड़ा जा सके, मगर गिरोह के अन्य सदस्यों के द्वारा तस्कर के फोन को रिस्पांस नहीं दिया गया, जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार तस्करों से विधिवत पूछताछ में जुट गई है।

Exit mobile version