Home कैमूर नामांकन के दूसरे दिन किसी भी प्रत्याशी नहीं किया नामांकन पत्र नाजिर...

नामांकन के दूसरे दिन किसी भी प्रत्याशी नहीं किया नामांकन पत्र नाजिर रसीद कटवाने को लगी रही भीड़

Bihar: नगर पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को कहीं से किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया हालांकि सोमवार को नाजिर रसीद कटवाने वालों की अनुमंडल कार्यालय में भीड़ लगी रही दूसरे दिन नगर पंचायत मोहनिया से चुनाव लड़ने वाले 19 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटवाई, दरसअल मोहनिया अनुमंडल के नगर पंचायत मोहनिया, कुदरा, रामगढ़ के पहले चरण में 10 अक्टूबर को मतदान होना है, जिसे लेकर प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन नामांकन के दूसरे दिन भी किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

वही रामगढ़ नगर पंचायत के लिए 71 और कुदरा के 50 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए नाजिर रसीद कटवाया है, वहीं भभुआ अनुमंडल में भी मोहनिया अनुमंडल जैसी ही स्थिति बनी रही नाजिर रसीद कटवाने वालों की भीड़ लगी रही, मगर ना ही नगर पंचायत हाटा ना ही भभुआ नगर परिषद् के किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया है, वही प्रत्याशियों की माने तो किसी भी प्रत्याशी को यह उम्मीद नहीं थी कि बिहार निर्वाचन आयोग के द्वारा इतनी जल्दी चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी, और नामांकन की तिथि घोषणा होने की दूसरे दिन से ही शुरू हो जाएगी, और प्रत्याशियों के पास कागजातों को तैयार करने का समय भी नहीं रहेगा, जिस कारण से नामांकन की प्रक्रिया तो पूरी करने के लिए कागजातों को जुटाने में सभी भावी प्रत्याशी जुटे हुए हैं।

आपको बताते चले कि पहले चरण में कैमूर जिले में चुनाव होना है, नगर पंचायत चुनाव के लिए 10 सितंबर से 19 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि निर्धारित है 20 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 22 से 24 सितंबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है और 25 सितंबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा।

Exit mobile version