Bihar: कैमूर जिले का चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढेढ़आ के निवासी एक युवक जोकि यूपी में इनामी गौ तस्कर है, जिसे पकड़ने के दौरान यूपी पुलिस के द्वारा पैर में गोली मार दी गई, घायल अवस्था में इनामी गौ तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है जिसकी पहचान मोहन यादव स्वर्गीय बैजनाथ यादव के रूप में की गई है, तलाशी के दौरान मोहन यादव के पास से एक देसी कट्टा एक कारतूस 3270 रुपए नगद एवं बिना नंबर का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी गौ तस्कर मोहन यादव को पकड़ने के दौरान भागने के क्रम में पुलिस के द्वारा गोली चलाया गया जो मोहन यादव के पैर में लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह का कहना है गौ तस्कर शातिर किस्म का अपराधी है गौ तस्करी व गौकशी के विभिन्न मुकदमे में फरार चल रहा था राजगढ़ पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी है जिसकी स्थिति सामान्य है।
वहीं इस मामले में चांद थाना क्षेत्र के भरारी कला पंचायत अंतर्गत ढेढ़आ गांव के लोगों का कहना है कि मोहन यादव पिता स्वर्गीय बैजनाथ यादव पशु तस्करी का कार्य करते थे, मगर बिते दो वर्षों से उनके द्वारा पशु तस्करी का कार्य छोड़ दिया गया था, वर्ष 2020 में बाइक से शराब लेकर जाते हुए शिवरामपुर से गिरफ्तार किए गए थे और जेल भेजा गया था।
स्थानीय ग्रामीण की माने तो यूपी की सीमा से सटे ढेढ़आ गांव पशु तस्करी के लिए मशहूर है, ग्राम ढेढ़आ, भरारी कला एवं छोटकी भरारी के पास रामगढ़ डैम पर आज भी पशु तस्करों का मेला लगता है, इन सभी गांव के ज्यादातर लोग पशु तस्करी के कार्य में लिप्त है।