Home मोहनिया मोहनिया नगर पंचायत के 2 वार्डो में निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी

मोहनिया नगर पंचायत के 2 वार्डो में निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी

नगर निगम चुनाव

Bihar: मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 एवं 15 में निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं, वार्ड संख्या 8 से दो बार वार्ड पार्षद रहे अज्ञेय विक्रम बोस्की ने इस चुनाव में अपनी पत्नी शिवानी सिंह को मैदान में उतारा था आरक्षण के कारण यह वार्ड समान्य महिला के लिए आरक्षित है इस कारण शिवानी सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन इनके विरुद्ध कोई भी अभ्यर्थी नहीं खड़ा हुआ जिस कारण इनके नामांकन पत्र को निरस्त करते हुए इन्हें निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशी घोषित कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनियां नगर पंचायत

वहीं वार्ड संख्या 15 के निवर्तमान वार्ड पार्षद आशिया खातून ने भी हैट्रिक लगाई है वह लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुई तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित होने का अवसर मिला, नगर पंचायत के सभी अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र जांच करने का कार्य पूरा हो गया है, अनुमंडल कार्यालय में मोहनिया, रामगढ़, कुदरा नगर पंचायत के प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया, मोहनिया नगर पंचायत से कुल 85 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिसमें मुख्य पार्षद पद के 12 उप मुख्य पार्षद के 11 एवं वार्ड पार्षद पद के 62 प्रत्याशी शामिल है।

वही नगर पंचायत रामगढ़ में सर्वाधिक 147 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें 30 मुख्य पार्षद पद के लिए उप मुख्य पार्षद के लिए 11 और 110 सदस्य प्रत्याशी वार्ड पार्षद की दौड़ में शामिल है, वहीं खुदरा में 107 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमें मुख्य पार्षद पद के लिए 18 उप मुख्य पार्षद पद के लिए 9 और वार्ड पार्षद पद के लिए 110 प्रत्याशी शामिल है।

Exit mobile version