Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सिहोरा बढ़ौना गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले को लेकर दोनों पक्षों ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है, मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रथम पक्ष के आवेदन में नेंबू लाल बिंद पिता स्वर्गीय अकालू बिंद ग्राम सिहोरा ने बताया है सुबह के पहर वह शौच के लिए जा रहे थे, घर के बाहर निकलते हैं कुंवर बिंद, अमर बिंद एवं सुमन बिंद तीनों के पिता सुनर बिंद आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, तभी बीच बचाव के लिए भतीजा पहुंचा तो जितेंद्र बिंद पिता अमर बिंद एवं अजय कुमार पिता इंदल बिंद के द्वारा भतीजे के साथ भी मारपीट की गई इसमें दोनों घायल हो गए, दोनों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ जिसके बाद थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई।
जबकि दूसरे पक्ष से किरण देवी पति गुरदेली यादव ग्राम सतौना थाना चैनपुर ने बताया है, वह अपने मायके बढ़ौना गई थी, उस दौरान रमेश यादव उर्फ छोटू यादव पिता सत्यनारायण यादव दोनों ग्राम बढ़ौना के रहने वाले घर में घुसे कर लाठी डंडा से किरण देवी के मां के साथ मारपीट करने लगे, जब बीच बचाव को किरण देवी पहुंची तो रमेश यादव ने किरण देवी के सर पर खंती से प्रहार कर दिया, जिसमें सर फट गया जबकि मौके पर मौजूद दीपक यादव के द्वारा लाठी से मारपीट की जाने लगी जिसमें वह बेहोश होकर वहीं जमीन पर गिर गए परिजनों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज हुआ जिसके बाद थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया पूर्व के रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष से तीन जबकि एक पक्ष से पांच लोगों पर नामजद आरोप लगाया गया था, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से नेंबू लाल बिंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।