Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने उन्हें चेहरिया बाजार से गिरफ्तार किया है बरामद शराब की मात्रा 8.100 लीटर है वही पुलिस ने ककरैत चेक पोस्ट के समीप मंगल चरण सिंह मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक टेंपो को रुकने का इशारा किया तो टेंपो चालक टेंपो खड़ी कर कर वहां से भाग गया जिसके बाद पुलिस ने टेंपो की गहनता से जांच की तो उसके अंदर रखें 5 बोरे में देसी शराब बरामद की गई जिसकी कुल मात्रा 162 लीटर थी, पुलिस टेंपो व शराब को जप्त करते हुए थाने ले आई वही गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मेडिकल जांच के उपरांत भभुआ जेल भेज दिया गया।
पुलिस छापेमारी में 98 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए दो तस्करो को शराब के साथ गिरफ्तार किया है इस संबंध में रामगढ़ थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि गुरुवार के दिन सदुल्लापुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो 72 बोतल व बंदीपुर डेरा से 26 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति सदुल्लापुर गांव निवासी मगनू बिंद का पुत्र बेचू बिंद बताया गया है वहीं दूसरा बंदीपुर गांव निवासी स्वर्गीय छांगुर पासवान का पुत्र अमर देव पासवान बताया गया है इन दोनों के घर से रामगढ़ पुलिस ने शराब बरामद किया है जिसमें ब्लू लाइन 200 ml का 80 पीस व 8 पीएम 18 बोतल 180ml है, गिरफ्तार करोबारियों को मेडिकल जांच के बाद भभुआ जेल भेज दिया गया।