Home चैनपुर डूमरकोन विद्यालय के एचएम पर ग्रामीण ने किया हमला प्राथमिक दर्ज

डूमरकोन विद्यालय के एचएम पर ग्रामीण ने किया हमला प्राथमिक दर्ज

सांकेतिक फोटो मामले को सिर्फ दर्शाने के लिए

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरकोन में स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पर स्थानीय एक व्यक्ति के द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है, जिसमें प्रधानाध्यापिका घायल हो गई हैं, जिन्होंने इलाज करवाने के उपरांत चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

दिए गए आवेदन में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डूमरकोन की प्रधानाध्यापिका लीलावती देवी पति कृष्णा सिंह यादव के द्वारा बताया गया 13 अक्टूबर की शाम 4 बजे के करीब बच्चों की छुट्टी के उपरांत, विद्यालय की रसोईया भागमणि देवी पति अमेरिका सिंह, आशा देवी पति संजय सिंह एवं कुमारी कुंवर पति स्व रामायण खरवार बर्तन धो रही थी, उस दौरान ग्राम डूमरकोन के ही निवासी भूषण सिंह यादव पिता स्वर्गीय लाला सिंह यादव गाली गलौज करते हुए विद्यालय में पहुंचे और टांगी के बेट से इनके ऊपर हमला कर दिया गया, बचने के क्रम में बाएं हाथ में इन्हें दो बार चोट लगी।

जब यह चिल्लाने लगी तो मौके पर मौजूद रसोइयों के द्वारा दौड़ कर जान बचाई गई, जिसके बाद दोबारा फिर से भूषण यादव के द्वारा इनके ऊपर हमला किया गया जिसे मौजूद रसोइयों के द्वारा किसी तरह से जान बचाने का कार्य किया गया, इसके बाद भूषण यादव काफी देर तक भद्दी भद्दी गालियां देते रहें और जान से मारने की धमकी देने के बाद चले गए, संबंधित व्यक्ति असामाजिक प्रकृति का व्यक्ति है मारपीट करना गाली गलौज करना संबंधित व्यक्ति के स्वभाव का हिस्सा व काफी मनबडहु है, दुर्गम पहाड़ी पर विद्यालय स्थित होने के कारण एवं इलाज करवाने के उपरांत प्रधानाध्यापिका को आवेदन देने में विलंब हुआ।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया, प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version