Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रुचि सोया फैक्ट्री (कर्णपुरा) पथ मोड़ के सामने उत्तरी लेन पर एक ट्रैक्टर व फार्च्यूनर वाहन की जोरदार टक्कर हो गई, बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरी लेन से एक ट्रैक्टर ट्राली में ईट लेकर मोहनिया की तरफ जा रही थी, उसी लेन से फार्च्यूनर भी गुजर रही था उसी क्रम में ट्रैक्टर के पिछे से गुजर रही फार्च्यूनर की ट्रैक्टर से जबरदस्त टक्कर हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उक्त सड़क दुर्घटना दिन के करीब तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है, इस सड़क दुर्घटना में सड़क किनारे से पैदल जा रहे एक 60 वर्षीय व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली पलटने व शरीर पर ईंट गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घटना की खबर मिलते ही एनएचआई के पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले गई।
- चार उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी मामले में ढाई लाख से अधिक का जुर्माना
- जमीनी विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट एक गिरफ्तार
इस संबंध में एनएचआई पेट्रोलिंग टीम के असिस्टेंट आशीष कुमार द्वारा बताया गया कि इस सड़क दुर्घटना में घायल सासाराम (रोहतास ) बघिनी पहाड़ी गांव के स्वर्गीय अयोध्या सिंह के 60 वर्षीय पुत्र अशोक सिंह है, जिनका प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में किया गया, जो गंभीर रूप से घायल है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
- मुकेश सहनी ने कहा, CM नितीश का राजनीति में समय हुआ समाप्त
- BPSC छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर प्रशांत किशोर ने सरकार की कार्यशैली पर उठाया सवाल
वहीं इस दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह एवं एनएचआई की टीम तथा क्षेत्रीय पुलिस फौरन पहुंच कर पहुंच कर मामले की तहकीकात करते हुए दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटाकर जाम छुड़ाया।
- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किशोर समेत 3 की मौत
- 20 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मी को किया गया गिरफ्तार
अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर व फॉर्च्यूनर की हुई टक्कर में अभी एक व्यक्ति के घायल होने की खबर मिली है. जिसे इलाज के लिए एनएचआई द्वारा मोहनिया भेजा गया है. ट्रैक्टर चालक तथा फार्च्यूनर सवारो का पता लगाया जा रहा है, घायल फॉर्च्यूनर चालक एवं ट्रैक्टर चालक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हुई थी।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद