Home दुर्गावती ट्रैक्टर और ट्रेलर में टक्कर, कई टुकड़ों में बटा ट्रैक्टर एक घायल

ट्रैक्टर और ट्रेलर में टक्कर, कई टुकड़ों में बटा ट्रैक्टर एक घायल

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर ग्राम कुल्हाड़ीया के पास सड़क पर एक ट्रेलर और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर कई टुकड़ों में बट गया और ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, इस घटना में ट्रेलर का खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसका पैर टूट गया है, इस घटना में ट्रैक्टर चालक और ट्रेलर चालक की जान बच गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उधपूरा गांव के रहने वाले चालक शिवानंद यादव यूपी से ट्रैक्टर पर ईंट लादकर दुर्गावती की ओर जा रहे थे, जैसे ही उनकी ट्रैक्टर कुल्हाड़ीया गांव के समीप पहुंची उस समय एक ट्रेलर मोहनिया की तरफ़ जा रहा था दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई इस हादसे में ट्रैक्टर चालक शिवानंद यादव को मामूली चोटें आई हैं वही ट्रेलर चालक मनोज कुमार जो झारखंड का निवासी है बाल-बाल बच गया।

इस घटना में ट्रेलर का खलासी झारखंड निवासी अजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जुट गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।

Exit mobile version