Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के वन विभाग नर्सरी के पास रविवार की सुबह 5 बजे के करीब एक तेज रफ्तार की ट्रक चार्ट में पलट गई दुर्घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके पर से भाग निकला है, वहीं इस घटना की सूचना के बाद चैनपुर पुलिस ने ट्रक के निगरानी के लिए दो चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 के रास्ते यूपी के गाजीपुर, ओबरा, डाला आदि से प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक गिट्टी लादकर बड़े साइज के ट्रैक्टर ट्राली एवं ट्रक आदि से लाए जाते हैं, जो सभी ओवरलोडेड होते हैं, इन दिनों खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, जांच से बचने के लिए चालक तेज रफ्तार में वाहन को ले जाते हैं।
बताया जा रहा है जांच से बचने के लिए ही ट्रक चालक ट्रक को तेज गति से ले जा रहा था जो अनियंत्रित होकर वन विभाग नर्सरी के समीप चार्ट में पलट गया, जिसके बाद चालक मौके पर से भाग निकला, सूत्रों के मुताबिक प्रतिदिन रात 10 बजे के बाद सुबह 7 बजे तक कई दर्जन ओवरलोडेड गिट्टी लदे वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं।
वहीं कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा है गिट्टी लदा ट्रक जो पलटा है उस ट्रक के नंबर प्लेट पर ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर को रगड़कर मिटाया गया है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि इस वाहन से ओवरलोडेड गिट्टी ले जाने का कार्य किया जाता है, ऑनलाइन चालान ना कटे या नंबर को ट्रैक ना किया जा सके जिस कारण से नंबर को रगड़ कर मिटाने का प्रयास किया गया है, या फिर यह भी हो सकता है कि ट्रक चोरी की हो जिसे ओवरलोडिंग कार्य में उपयोग किया जा रहा है और नंबर को मिटा दिया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सुबह के पहर ट्रक पलटने की सूचना मिली थी, ट्रक के पास कोई मौजूद नहीं था निगरानी के लिए उक्त स्थल पर दो चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ट्रक कहां की है कहां जा रही थी इन सभी की सूचना अभी नहीं मिली है।