Home चैनपुर ओवरलोडेड गिट्टी लदा ट्रक पेड़ से टकराई बाल-बाल बचा चालक

ओवरलोडेड गिट्टी लदा ट्रक पेड़ से टकराई बाल-बाल बचा चालक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में प्रशासनिक मुस्तादी के बावजूद प्रतिदिन ओवरलोडेड वाहनों का आवागमन जारी है, प्रतिदिन पूरी रात उत्तर प्रदेश से गिट्टी लादकर हाटा चैनपुर के रास्ते गुजरते हैं, बीते रात एक तेज रफ्तार की बड़ी ट्राली वाली डंपर पुलिस से बचने के चक्कर में एक पेड़ से टकरा गई, जिस कारण ट्रक के ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, इसके साथ ही जीस पेड़ से ट्रक टकराई वह पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि चालक बाल बाल बच गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले से संबंधित कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रात में 9 बजे के करीब एक गिट्टी लदा हुआ ओवरलोडेड ट्रॉली वाला ट्रक काफी तेज रफ्तार में हाटा की तरफ से चला आ रहा था, हाटा अवंखरा मार्ग में स्थित चंडेश्वरी गेट के समीप सामने से आ रही किसी वाहन को साइड देने के दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

जिसमे ट्रक का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जबकि जिस पेड़ से ट्रक टकराई वह पेड़ भी टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि दुर्घटना ट्रक के बाएं वाले हिस्से की तरफ से हुई थी जिस कारण से दाहिने तरफ बैठा ट्रक चालक बाल बाल बच गया।
जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा ट्रक को, घटना स्थल के समीप स्थित पेट्रोल पंप के परिसर में गाड़ी खड़ा करवाते हुए कागजों की जा रही थी।

Exit mobile version