Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के फेसर प्रखंड के बाथन गांव निवासी महेंद्र, मदन देव कुमार, मदन, जफर हुसैन तथा साबिर यह सभी लोग मोहनिया की तरफ से एक टेंपो द्वारा भेड़िया लिंक रोड मे सड़क कार्य करने जा रहे थे, इसी क्रम में सोमवार को दिन के लगभग 2 बजे उक्त मोड़ के निकट किसी अज्ञात वाहन ने इनके टेंपो में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर से सभी घायल हो गए, मौके पर पहुंची एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम द्वारा इन सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया गया इलाज के क्रम में महेंद्र एवं मदन के चोटों को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया।