दुर्घटना में दो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं वहीं तीसरे को सर में गंभीर चोटें आई हैं आनन-फानन एनएचआई विभाग टीम और दुर्गावती पुलिस ने तीनों घायलों को दुर्गावती पीएचसी पहुंचाया, घायलों में जमुनी रफीगंज जिला औरंगाबाद के दिनेश कुमार, राकेश कुमार तथा गंभीर रूप से घायल यूपी जिले के मिर्जापुर के चिथी थाना अंतर्गत मुईया गांव के सियाराम यादव है फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।