Home मोहनिया अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सात हुए जख्मी, दो रेफर

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सात हुए जख्मी, दो रेफर

अस्पताल में इलाजरत घायल

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 7 लोग जख्मी हो गए जिनमें दो को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है स्थानीय थाना क्षेत्र के पुसौली पावर ग्रिड गेट के समीप जीटी रोड पर बुधवार को अनियंत्रित होकर एक कार चाट में पलट गई जिससे उसमें सवार 5 लोग घायल हो गए सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घायलों में सदर अस्पताल बिहारशरीफ के डॉ अशोक कुमार सिंह, हेमंत कुमार शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुरजीत कुमार, सूरज कुमार शामिल है, सभी एक कार में सवार होकर औरंगाबाद से वाराणसी जा रहे थे, इसी दौरान जीटी रोड पर पुसौली पावर ग्रिड गेट के सामने अनियंत्रित होकर कार चाट में पलट गई जिससे उक्त सभी लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।

वहीं मंगलवार की रात दुर्गावती थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप होटल के समीप जीटी रोड पर बाइक और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया बताया जा रहा है कि भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा ग्राम निवासी कमाल हसीन बाइक पर सवार होकर चंदौली से मोहनिया आ रहे थे इसी दौरान जीटी रोड पर दुर्गावती महाराणा प्रताप होटल के समीप पीछे से एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें कमाल हसीन गंभीर रुप से जख्मी हो गए घटना के बाद एनएचआई की एंबुलेंस टीम ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात बरेली से आलू लदा एक ट्रक उड़ीसा जा रहा था मोहनिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव के समीप चालक को नींद आने लगी उसने वही ट्रक खड़ा कर दिया ट्रक का खलासी बरेली यूपी निवासी शिवम कुमार लघुशंका के लिए नीचे उतरा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।

Exit mobile version