Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा। टेंपो के परखच्चे उड़ गए है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंपो सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से बथनाहा थाना के रमनगरा गांव जा रही थी। सीतामढ़ी ट्रेन से उतरे यात्री टेंपों पर सवार थे। इसमें नौ लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है। इसी बीच घटना घटी। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वही घटना की सूचना पर पहुंची 112 एवं मेहसौल ओपी पुलिस द्वारा जख्मी को अपने वाहन से सदर अस्पताल लाया गया।
मृतक की पहचान नेपाल निवासी मो. समसूल, रीगा थाना क्षेत्र के फतहपुर निवासी नशो खान, रमनगरा निवासी रोजा अंसारी की पुत्री खजीदा खातून के रूप में की गई है। वही अन्य जख्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया गया है। इधर, सदर अस्पताल में सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा, एसडीएम संजीव कुमार मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए है। एसडीपीओ वन राम कृष्णा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य में जुट गई। 3 लोगों की मौत हुई है। 6 लोग जख्मी हुए हैं। सभी जख्मी का इलाज कराया जा रहा है।