Home पूर्वी चम्पारण पूर्वी चंपारण में बालु लदा ट्रक टेंपो पर पलटा, 5 की मौत...

पूर्वी चंपारण में बालु लदा ट्रक टेंपो पर पलटा, 5 की मौत 5 घायल, तीन की स्थिति चिंताजनक

बालु लदा ट्रक टेंपो पर पलटा

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया देवी मंदिर के पास एक बालू लदे ट्रक के टेंपो पर पलटने से टेंपो सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं, वहीं घटना के बाद टेंपो चालक फरार है मृतकों में अधिकांश एक ही परिवार के सगे संबंधी हैं घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है वही मृतकों में 4 बच्चे और एक महिला शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बालु लदा ट्रक टेंपो पर पलटा

घटना के बाद मौके पर पहुंचे मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से दूरभाष पर बात कर सभी मृतकों को सरकार की ओर से मिलने वाला 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की वहीं इस हादसे में राजेपुर के रघुनाथ साह की पुत्री पत्नी पोता समधन की मौत हो गई है।

दरअसल तेतरिया प्रखंड के राजेपुर के चालक सहित 11 लोग टेंपो पर सवार होकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित बैरिया देवी मंदिर में शिव चर्चा में भाग लेने आ रहे थे यहां हर महीने शिव चर्चा का आयोजन होता है टैंपू मंदिर पहुंचने के बाद मंदिर के प्रांगण में प्रवेश करने वाला ही था कि तभी अचानक बालू लदा ट्रक टेंपो पर पलट गया जिससे पूरा टेंपो से बालू दब गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया हालांकि इस घटना के बाद ट्रक और टेंपो चालक दोनों ही फरार हैं पुलिस ने ट्रक और टेंपो दोनों को जब्त कर लिया है। ‌

मरने वालों में हेमवंती देवी, पति रघुनाथ साह राजेपुर, तेतरिया पूर्वी चम्पारण, सुजीत कुमार पिता चंदन कुमार राजेपुर, तेतरिया पूर्वी चम्पारण, उमा देवी पति बालेश्वर पासवान राजेपुर पासवानटोली, तेतरिया पूर्वी चम्पारण, नीलम देवी पति बंसती लाल साह पैगम्बरपुर सिवाईपट्टी मुजफ्फरपुर, किरण देवी पति पप्पू कुमार, पैगम्बरपुर सिवाईपट्टी मुजफ्फरपुर, वहीं घायलों में सुशीला देवी, लक्ष्मीनिया देवी, बालेश्वर पासवान, अनीता देवी, सोनाली प्रिया शामिल है।

Exit mobile version