Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिताढी़ गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने की बात बताई गई है, जिसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हैं, घायलों में शारदा कुंवर, ममता देवी एवं पूजा कुमारी और वर्षा कुमारी का नाम शामिल है, सभी लोग चिताढी़ के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही मामले में पांच लोगों के विरुद्ध पीड़ित पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिनकी पहचान अनिल सिंह पिता स्वर्गीय राजनाथ सिंह, फूलकुमारी देवी पति अनिल सिंह, नीतू कुमारी, रितु कुमारी दोनों के पिता अनिल सिंह एवं अमरजीत कुमार पिता बैजनाथ सिंह बताए गए है, सभी लोग शाहपुर गांव के रहने वाले हैं।
मारपीट की घटना को ले दिए गए आवेदन में वर्षा कुमारी पिता अभय कुमार सिंह ने बताया है भूमि विवाद को लेकर सभी पांच लोग दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे सभी अपने हाथों में लाठी डंडा लिए हुए थे, जब गाली गलौज का घर वालों ने विरोध किया तो सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे जिसमें वर्षा कुमारी सहित कुल चार लोग घायल हैं।
स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह झगड़ा छुटा घायल अवस्था में सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी भेज कर इलाज करवाया गया, जिसके बाद थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया, प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।