Home चैनपुर हाटा में विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट 16 पर FIR,...

हाटा में विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट 16 पर FIR, 6 गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा गवई में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से 8 – 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में प्रथम पक्ष से चांदनी कुमारी एवं सवित्रा देवी जबकि दूसरे पक्ष से राजेश गौड़ रविंद्र गौड़, धनंजय गौड़ एवं अभिषेक गौड़ का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मारपीट से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में पूर्व से भूमि का विवाद चला रहा है, प्रथम पक्ष से प्राथमिकी दर्ज करवाने वाली चांदनी कुमारी पिता संजय कहार के द्वारा बताया गया यह सुबह के पहर अपने घर की साफ सफाई कर रहे थी, उस दौरान गांव के ही राजकुमार गौड़, राजवंश गौड़, अजय गौड़, ओम प्रकाश गौड़, राजेश गौड़, रविंद्र गौड़, धनंजय गौड़ एवं अभिषेक गौड़ लाठी डंडा लेकर आएं और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, बीच-बचाव करने पहुंची महिला सवित्रा देवी के साथ भी मारपीट की गई, सभी 8 लोगों के विरुद्ध इनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

वहीं दूसरे पक्ष से रविंदर गौड़ पिता राजवंश गौड़ के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसमें उनके द्वारा बताया गया है, यह घर में मौजूद थे उस दौरान गांव के ही राजवंश कहार, संजय कहार, अजय कहार, मंजय कहार, शिव कहार, नीरज कहार, चांदनी कुमारी एवं सवित्र देवी गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए और मारपीट करने लगे जिसमें यह घायल हो गए हैं, इनके द्वारा भी सभी 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, मामले में दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, दोनों पक्षों को मिलाकर कुल 16 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी हुई है, जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Exit mobile version