Home बिहार छठ पूजा पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था को देखते हुए 22 जिलों...

छठ पूजा पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था को देखते हुए 22 जिलों में की जाएगी अतिरिक्त बलों की तैनाती

छठ पूजा

Bihar: महापर्व छठ पूजा पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था को देखते हुए राज्य के 22 जिलों को अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी, इसमें सहस्त्र बल के अलावा लाठी पार्टी और होमगार्ड के जवान भी शामिल है, पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त बालों की प्रनियुक्ति जिला पुलिस की मदद के लिए की गई है ज्यादा पुलिस बाल प्रमुख छठ घाट के आसपास तैनात किए जाएंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छठ पूजा पर सुरक्षा
छठ पूजा पर सुरक्षा

In view of the security and law and order on Chhath Puja, additional forces will be deployed in 22 districts

In view of the security and law and order on Mahaparv Chhath Puja, additional force will be deployed to 22 districts of the state, apart from the Sahastra force, lathi party and home guard personnel, as per the order issued by the Police Headquarters. More police Bal Pramukhs will be deployed around Chhath Ghat to help the police.

जिन 22 जिलों में अतिरिक्त बालों की नियुक्ति की जाएगी, उनमें पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, सारण, सिवान, मोतीहारी, कटिहार, बांका, पूर्णिया, जमुई और लखीसराय शामिल है, इनमें सबसे अधिक पटना जिले को सर्वाधिक अतिरिक्त बल दिया जाएगा, बिहार विशेष सहस्त्र पुलिस की तीन कंपनी के अलावा 800 लाठी बल और 1000 होमगार्ड जवान उपलब्ध कराएं जाएंगे।

The 22 districts where additional hair will be posted are Patna, Nalanda, Gaya, Aurangabad, Jehanabad, Kaimur, Muzaffarpur, Sitamarhi, Vaishali, Bhagalpur, Munger, Begusarai, Darbhanga, Samastipur, Saran, Siwan, Motihari, Katihar, Banka, Purnia, Jamui and Lakhisarai districts are included, out of which maximum additional force will be given to Patna district, besides three companies of Bihar Special Sahastra Police 800 lathi force and 1000 home guard jawans will be made available.

पुलिस मुख्यालय ने छठ महापर्व के अवसर पर दंगा निरोधक कंपनियों की तैनाती जरूरत के मुताबिक करने के भी आदेश दिए है, रेंज आईजी और डीआईजी को दिशा निर्देश दिए गए हैं की वह क्षेत्र में जरूरत के अनुसार उपलब्ध दंगा निरोधक कंपनी की नियुक्ति करेंगे, इन सभी अतिरिक्त बालों की प्रतिनियुक्ति 12 नंबर तक इन जिलों में रहेगी, वही सभी प्रतिनियुक्त बल 13 नवंबर को स्वतः अपने अपने वाहिनी मुख्यालय वापस चले जाएं।

The Police Headquarters has also ordered the deployment of anti-riot companies on the occasion of Chhath Mahaparv, directions have been given to Range IG and DIG that they will appoint available anti-riot company in the area as per the requirement, all these The deputation of additional hair will remain in these districts till number 12, the same deputation forces should automatically go back to their respective corps headquarters on November 13.

Exit mobile version