Home लखीसराय लखीसराय में रिटायर्ड शिक्षक और उनकी पत्नी की गले में फांसी लगाकर...

लखीसराय में रिटायर्ड शिक्षक और उनकी पत्नी की गले में फांसी लगाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर जुटी भीड़

Bihar: लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में रविवार की रात रिटायर्ड शिक्षक सुरेश सिंह एवं उनकी पत्नी जगतारिणी देवी की हत्या कर दी गई, दोनों की हत्या गले में फांसी लगाकर की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

Retired teacher and his wife murdered by hanging in Lakhisarai

Retired teacher Suresh Singh and his wife Jagtarini Devi were murdered on Sunday night in Rampur village under Suryagarha police station area of Lakhisarai district, both of whom have been murdered by hanging.

सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने दंपति के शव को घर में मृत पाया हालांकि घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

On Monday morning, the villagers found the dead body of the couple in the house, although the cause of the incident is not yet known, after the information of the incident, the police took Nisha in possession and sent it for post-mortem.

दरअसल मृतक दंपति घर में अकेले रहते थे, उनके बेटे बाहर रहते हैं, वृद्ध दंपति की हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है, जिस कमरे में दोनों का शव है, उस कमरे का समान भी फैला हुआ है अपराधियों ने संभवतः चोरी की घटना को अंजाम दिया है या फिर कोई और बात भी हो सकती है।

Actually the deceased couple lived alone in the house, their sons live outside, the reason for the murder of the aged couple is not known, the room in which the bodies of both of them is spread like a room, the criminals probably carried out the theft. given or it could be something else.

पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कमरे को सील कर दिया गया है, एफएसएल की टीम के आने के बाद जांच की जाएगी, वही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

The room has been sealed by the police after reaching the spot, after the arrival of the FSL team, the investigation will be done, the same body has been taken in possession and sent for post-mortem.

Exit mobile version