Home चैनपुर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ पूजा का महापर्व

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ पूजा का महापर्व

Bihar: कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से छठ पूजा पर्व संपन्न हुआ, हालांकि कुछ छठ घाटों पर इक्का-दुक्का घटनाएं भी घटित हुई है, शेष अन्य घाटों पर स्थिति सामान्य रही शांतिपूर्ण तरीके से छठ पूजा संपन्न हुआ है, वही चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में शांतिपूर्ण पूजा संपन्न हुआ हाटा नगर पंचायत के बाजार में स्थित पोखरे पर छठ व्रतियों के द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के उपरांत उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा संपन्न किया गया, इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर बेहतर व्यवस्था देखने को मिली जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रही, वहीं छठ पूजा घाट पर तैराक की व्यवस्था देखी गई इस वर्ष कोरोना काल के बाद पहला ऐसा छठ पूजा हुआ जो बिना पाबंदियों का मनाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

छठ पर्व धारियों में काफी खुशी का माहौल देखा गया, वहीं मौके पर स्थानीय समाजसेवियों के द्वारा भी छठ व्रतियों के सुविधाओं के लिए कई तरह के स्टाल भी लगाए गए थे, वहीं समाजसेवियों हाटा के शक्ति जायसवाल के द्वारा लगभग 1000 से अधिक छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें हाटा, करवंदिया, अवंखरा, सरैया आदि छठ पूजा घाट शामिल रहे, वही हाटा के अन्य समाजसेवियों रमेश जायसवाल, अनिल केसरी, भरत सोनी आदि के द्वारा भी छठ व्रतियों के लिए कई स्टाल लगाए गए थे, सभी समाजसेवी छठ पूजा घाट पर तत्पर दिखे लोगों के सहयोग के लिए हमेशा प्रयासरत रहे।

वही चैनपुर के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पूजा घाट पर पहुंचकर साफ-सफाई एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया छठ व्रतियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी, लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न करने के लिए अपील भी की गई।

वही हाटा छठ पूजा घाट पर दीनदयाल साह समाज कल्याण समिति हाटा के माध्यम से छठ व्रतियों के लिए टेंट आदि की व्यवस्थाएं अस्थाई बाथरूम की व्यवस्था लाइट की व्यवस्था सहित कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।

वही दुर्घटना आदि से निपटने के लिए मौके पर चैनपुर सीएचसी के एवं खरिगांवा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात दिखे, मौके पर मौजूद टीम के द्वारा दर्द की दवाइयां ड्रेसिंग से संबंधित सभी सामग्री आदि लेकर लोगों की सेवा में तत्पर दिखे।

चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद, चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया, प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से महापर्व छठ पुजा संपन्न हुआ है कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

Exit mobile version