Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर टोला बशहुलिया में 22 अक्टूबर की रात घर में घुसकर नगदी चोरी कर भाग रहे एक चोर को जब गृह स्वामी ने पकड़ने का प्रयास किया तो चोर के द्वारा हाथ में लिए लाठी से गृह स्वामी पर प्रहार कर सर फोड़ दिया गया, जिससे गृह स्वामी घायल हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ मामले को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है, थाने में दिए आवेदन में महिला मनतोरा देवी पति ढोलन बिंद ग्राम लोदीपुर बशहुलिया ने बताया है 22 अक्टूबर की रात 10 बजे गांव के ही पिंटू बिंद पिता रामायण बिंद घर में घुसकर झोला में रखा गया 35 हजार रुपए लेकर भागने लगा।
जिस पर पति की नजर पड़ गई और पति दौड़कर पकड़ने लगे तो पिंटू बिंद अपने हाथ में लिया लाठी से पति के सिर पर मार दिए, जिससे पति का सर फट गया पति का इलाज करवाने के बाद थाने को सूचना दी गई।
वहीं मामले में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।