Home चैनपुर 4012 क्विंटल धान गबन मामले में सिरबीट पैक्स अध्यक्ष पर FIR दर्ज

4012 क्विंटल धान गबन मामले में सिरबीट पैक्स अध्यक्ष पर FIR दर्ज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है, सिरबीट पैक्स अध्यक्ष के ऊपर चैनपुर बीसीओ द्वारा जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर 4012.60 क्विंटल धान गबन के मामले में चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

 

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं चैनपुर बीसीओ के द्वारा सिरबीट पैक्स गोदाम में पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया गया था, भौतिक सत्यापन के दौरान 10032 धान के बोरे (प्रत्येक बारे में 40 किलो) कम पाए गए थे, जिसका वजन लगभग 4012.60 क्विंटल था, इसके साथ ही समिति की तरफ से राज्य खाद्य निगम को अब तक चावल की आपूर्ति शुन्य हैं, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा जिला पदाधिकारी को दिया गया जहां से प्राप्त निर्देश के आधार पर दुबारा फिर से चैनपुर बीसीओ अजय कुमार के द्वारा गोदाम की जांच की गई।

जांच के दौरान पैक्स अध्यक्ष गोदाम से अनुपस्थित थे पूछताछ के दौरान मुगलसराय में होने की बात पैक्स अध्यक्ष के द्वारा बताई गई, किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से पैक्स अध्यक्ष के कहने पर गोदाम खोलकर दिखाएं गए, जहां 10032 बोरे धान कम पाए गए, इसकी रिपोर्ट प्रखंड बीसीओ अजय कुमार के द्वारा जिला में दी गई, जहां से धान के गबन के मामले को लेकर सिरबीट पैक्स अध्यक्ष के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए आदेश दिए गए, उस आधार पर चैनपुर बीसीओ अजय कुमार के द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया धान गबन के मामले में प्रखंड बीसीओ से प्राप्त पत्र के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version