Home जमुई स्पार्की जींस कंपनी ने दो दुकानों में की छापेमारी दो दर्जन से...

स्पार्की जींस कंपनी ने दो दुकानों में की छापेमारी दो दर्जन से अधिक नकली स्पार्की जींस जब्त

ns news

Bihar: जमुई जिले के स्थानीय शहर अंतर्गत विभिन्न दुकानों में बिक रहे स्पार्की कंपनी के नकली जींस की सूचना पर सोमवार की देर शाम स्पार्की जींस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर परविंदर सिंह के साथ चार सदस्यीय टीम दिल्ली से पहुंची जहां एसपी को सूचना देने के बाद उन्होंने टाउन थाना पुलिस के सहयोग से शहर के दो दुकानों में छापेमारी की इस दौरान दो दर्जन स्पार्की का नकली जींस जब्त किया गया है, छापेमारी के दौरान बाजार के दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया देखते ही देखते पूरे बाजार की दुकानें बंद हो गई, हालांकि इस छापेमारी से कुछ क्षण के लिए अन्य दुकानदारों में भी हलचल मचा रहा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी देते हुए स्पार्की जींस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर परविंदर सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि शहर में बड़े पैमाने पर नकली स्पार्की जींस को बेचा जा रहा है इसके उपरांत कंपनी द्वारा जमुई पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई, शिकायत के आधार पर सोमवार की देर शाम पुलिस के साथ शहर के महिसौड़ी स्थित फैशन वर्ल्ड एवं श्री विष्णु फैशन की दुकानों में छापेमारी की गई जिसमें 2 दर्जन से अधिक नकली स्पार्की जींस जब्त किया गया है, बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी चलाए जाएंगे नकली जींस बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी आगे भी अन्य दुकानों की भी जांच करने की बात मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा कही गई।

Exit mobile version