Home चैनपुर कैमूर में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने को अभियोजन समीक्षा बैठक, डीएम ने एफआर...

कैमूर में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने को अभियोजन समीक्षा बैठक, डीएम ने एफआर व ई-केवाईसी कैंप का किया औचक निरीक्षण

कैमूर में अभियोजन समीक्षा बैठक, डीएम ने एफआर व ई-केवाईसी कैंप का किया औचक निरीक्षण

Prosecution Review Meeting

Bihar, Kaimur: जिले में कानून व्यवस्था एवं न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अभियोजन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Prosecution Review Meeting

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए अभियोजन कार्य की प्रगति, साक्ष्य संकलन, गवाहों की उपस्थिति तथा न्यायालयों में लंबित वादों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामलों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्ध एवं प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाए, ताकि अपराधियों को शीघ्र सजा मिल सके और आम जनता का न्याय प्रणाली पर विश्वास और मजबूत हो।

इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा किसानों के एफआर (Farmer Registry) एवं ई-केवाईसी कैंपों का औचक निरीक्षण भी किया गया। किसानों के एफआर एवं ई-केवाईसी कार्य को प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के उद्देश्य से डीएम लगातार विभिन्न पंचायतों में संचालित विशेष कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं।

बुधवार को उन्होंने चैनपुर प्रखंड अंतर्गत अमांव पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में आयोजित एफआर एवं ई-केवाईसी कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैंप में उपलब्ध सुविधाओं, किसानों की उपस्थिति, कार्य की प्रगति तथा तैनात कर्मियों की भूमिका की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्य पूरी तत्परता व पारदर्शिता के साथ किया जाए।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए एफआर अनिवार्य है। ऐसे में सभी पात्र किसानों का एफआर एवं ई-केवाईसी निर्धारित समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने किसानों को सही मार्गदर्शन देने, तकनीकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने तथा कैंप में सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन कैंप की प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए, जिससे जिला स्तर पर सतत निगरानी रखी जा सके। साथ ही अधिक से अधिक किसानों तक जानकारी पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर विशेष बल दिया गया।
जिला प्रशासन ने सभी किसान बंधुओं से अपील की है कि वे अपने नजदीकी पंचायत में लगाए जा रहे एफआर एवं ई-केवाईसी कैंप में पहुंचकर शीघ्र प्रक्रिया पूरी करा लें, ताकि किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वे वंचित न रहें।

Exit mobile version