कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भभुआ अनुमंडल के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल तीसरे अपराधी को पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी किशन सिंह उर्फ आशुतोष कुमार के रूप में हुई है। आरोपी पर पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका नाम लंबे समय से टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि दिसंबर माह की शुरुआत में भभुआ अनुमंडल पुलिस द्वारा टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार की गई थी। इस सूची में शामिल अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले टॉप-10 में शामिल दो अपराधी शाहनवाज अंसारी और आकाश पटेल को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अब तीसरे आरोपी किशन सिंह उर्फ आशुतोष कुमार को भी पकड़ लिया गया है। यह कार्रवाई भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गई।
एसडीपीओ ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के रवर गांव निवासी आलोक यादव द्वारा भभुआ थाने में एक गंभीर आपराधिक घटना को लेकर आवेदन दिया गया था। आवेदन के अनुसार, 8 जून 2023 को आलोक यादव मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी शिवपुर गांव के बाहर रतवार-जिगनी मुख्य सड़क पर एक उजले रंग की जायलो गाड़ी और तीन बाइक सवारों ने उसकी मोटरसाइकिल को घेर लिया। इसके बाद 10 से 12 लोगों ने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने यह कहते हुए हमला किया कि वह पुलिस और पब्लिक से उनकी शराब पकड़वाता है और आज इसका हिसाब वसूला जाएगा। इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग की और उसे जबरन जायलो गाड़ी में बैठाकर मारपीट करते हुए अधमरी हालत में गोराईपुर पुल के पास फेंक दिया।
पीड़ित के आवेदन के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि इस कांड में शामिल 5 आरोपी पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत पर रिहा हो चुके हैं, जबकि फरार चल रहे आरोपी किशन सिंह को रतवार गांव से गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह भभुआ अनुमंडल के कुख्यात अपराधियों में शामिल है। पुलिस शेष 7 फरार टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस का लक्ष्य दिसंबर माह के भीतर सभी फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई पूरी करना है।