Home चैनपुर हत्या मामले में दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश...

हत्या मामले में दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

हत्या मामले में 2 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार | कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

फरार आरोपी गिरफ्तार

Bihar, कैमूर: कैमूर पुलिस को हत्या के एक सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला उस युवक की गला रेतकर की गई हत्या से जुड़ा है, जिसका शव दो साल पहले नाली से बरामद किया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मु राजभर के रूप में हुई है। इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि तीसरा आरोपी अब भी फरार है।
प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने दी जानकारी

इस संबंध में भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मनोरंजन भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कैमूर जिले में टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि हत्या मामले में फरार आरोपी धर्मु राजभर भरारी गांव में छिपा हुआ है।
सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चैनपुर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गला रेतकर की गई थी हत्या

एसडीपीओ ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव निवासी रामबिलास राजभर के 46 वर्षीय पुत्र समर राजभर का शव अमवांवाली ढाबा के पास नाली से बरामद किया गया था। जांच में सामने आया कि युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी।
इस मामले में मृतक के पिता द्वारा चैनपुर थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

एक पहले गिरफ्तार, एक अब भी फरार

पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी सेवा राजभर को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं, तीसरा आरोपी जयनाथ राजभर अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जयनाथ राजभर का नाम भी टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है।

एसडीपीओ ने बताया कि अब तक टॉप-10 अपराधियों में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष 4 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version