Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के शहबाजपुर ग्राम निवासी जितेंद्र सिंह यादव और राजीव कुमार यादव बाइक पर सवार होकर मोहनिया जा रहे थे गांव से थोड़ी दूर पर एक कुत्ता को बचाने में अनियंत्रित होकर बाइक एक पेड़ से टकरा गई दुर्घटनास्थल के बगल में पानी भरा रहता है जिसमें अचेत अवस्था में जितेंद्र सिंह गिर गए पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई जबकि घायल राजीव कुमार यादव सड़क पर अचेत पड़े थे।
बगल से गुजरने वाले लोगों की नजर उन पर पड़ी वहीं कुछ लोग पानी भरे बाहा में बुलबुला निकलते हुए देखे जिससे उन्हें किसी के डूबने की आशंका हुई पानी में उतरने के बाद जितेंद्र सिंह का शव बरामद हुआ जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्वजन व मोहनिया थाना पुलिस पहुंची और दोनों घायल युवकों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र सिंह यादव को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल राजीव कुमार यादव को पैर में गंभीर चोट लगी थी जिसे देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है, घटना के बाद मोहनिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दाह संस्कार के लिए शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है, वह इस घटना के बाद मृतक की पत्नी व परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।