Home पश्चिमी चम्पारण दुर्लभ और विलुप्त जीव पैंगोलिन के साथ दो तस्कर को एसएसबी टीम...

दुर्लभ और विलुप्त जीव पैंगोलिन के साथ दो तस्कर को एसएसबी टीम ने किया गिरफ्तार कर रही है पूछताछ

दुर्लभ जीव पैंगोलिन

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोबर्धना जंगल में दुर्लभ जंगली जीव पैंगोलिन के साथ दो तस्करों को एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है इनके पास से दो पैंगोलिन बरामद किए गए हैं, पेंगोलिन एक ऐसा जानवर है जिसकी तस्करी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हो रही है इसका प्रयोग कई तरह की दवा के बनाए जाने में किया जाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्लभ जीव पैंगोलिन

वन संरक्षण डॉ नेशामानी ने बताया कि गुरुवार को वन विभाग और एसएसबी बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्करों को जंगली जीव पेंगोलिन के साथ गिरफ्तार किया गया है, काफी दिन से सूचना मिल रही थी जिसे लेकर वन विभाग अलर्ट मोड में थी, इन तस्करों से पूछताछ के बाद इस मामले में शामिल अन्य तस्करों को पकड़ने के प्रयास में पुलिस जुट गई है, तस्करों की पहचान वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के संजय कुमार और नागेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

दरअसल पैंगोलिन एक विलुप्त दुर्लभ प्रजाति का जानवर है जो अफ्रीका और एशिया में पाया जाता है सांप छिपकली की तरह दिखने वाला पैंगोलिन स्तनधारी जीवो की श्रेणी में आता है इसे कई जगह सल्लू सांप के नाम से भी पुकारा जाता है पैंगोलिन जानवर का इस्तेमाल ट्रेडीशनल चाइनीजज मेडिसिन में किया जाता है।

पैंगोलिन की हड्डियां और मांस की तस्करी अंतरराष्ट्रीय बाजार में होती है इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के अनुसार वन्यजीवों की तस्करी के मामले में दुनिया भर में अकेले 20 फ़ीसदी योगदान इसका है इस जानवर की सबसे ज्यादा डिमांड चीन में है हालात यह हो गए हैं कि अब पैंगोलिन विलुप्त होने वाली जीव की श्रेणी में पहुंच गया है।

Exit mobile version