Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि महिला का पति रजनीश कुमार दूसरे राज्य में रहकर काम करता है आरोपी महिला पिछले तीन वर्ष अपने पति से भी अलग रह रही थी इस संबंध में बालक की दादी रूबी देवी के आवेदन पर केस किया गया है घटना के बाद फिलहाल पुलिस स्टेशन को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है साथ ही पुलिस ने महिला के घर की तलाश ली तो वहां से भी तंत्र मंत्र के सामान मिले हैं महिला की सास के कहना है कि उनकी बहू का पूर्व से भी किसी और के साथ संबंध था इस कारण अक्सर उसके बेटे के साथ विवाद करती थी और कई बार मारपीट भी करती थी इस कारण से पिछले 3 साल से उसका पुत्र और वह दोनों अलग रह रहे थे महिला के घर बीच-बीच में ओझा आदि का आना-जाना लगा रहता था।
बताया जा रहा है कि देर रात महिला अपने बेटे को शव को दफनाने के लिए घर से निकली लेकिन किसी ग्रामीण को देखकर लौट आयी यह बात अन्य ग्रामीण तक पहुंची और ग्रामीणों ने उसके घर को घेर लिया दरवाजा तोड़कर जब अंदर गए तो बच्चा मृत पड़ा था और महिला बगल में बैठी हुई थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पहुंची पुलिस से महिला गिरफ्तार कर लिया फिलहाल महिला कुछ भी नहीं बता रही।