Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जबकि गीत के म्यूजिक और गीतकार अमजद नदीम अमीर है। बता दे की संचिता मूलतः सहरसा की सलखुआ की रहने वाली है लेकिन उनका बचपन भागलपुर में ही बिता है। उनका पालनपोषण भागलपुर में ही हुआ है। उनकी पढ़ाई शहर में माउंट कार्मेल से हुई है। वहीं टिकटोक से संचिता ने रील्स की शुरुआत की थी। इससे पहले संचिता जी म्यूजिक के बैनर तले फिर से उड़ना सॉन्ग में दिख चुकी हैं। जो 2020 में आई थी।
शहर के गंगा घाट दियारा सहित अन्य खूबसूरत जगह पर हुई है वीडियो शूट। वही संचिता बसु की इस वीडियो सॉन्ग की शूटिंग भागलपुर में ही की गई है साथ ही साथ इसकी शूटिंग भी स्थानीय वीडियोग्राफर बिट्टू यादव और उनकी टीम के द्वारा की गई है। इस संबंध में जानकारी लेने पर संचित ने बताया कि गाना जारी होने के बाद बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोग बधाई भी दे रहे हैं और सोशल मीडिया में बहुत सारा प्यार भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही दूसरी साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए वह हैदराबाद जाने वाली है। हालांकि उन्होंने अभी फिल्म का नाम नहीं बताया इससे पहले संचित साउथ की फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो में नजर आ चुकी है।