Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- दोस्त की हत्या कर थाने पहुंच आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
- उत्तमनगर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, 4 गिरफ्तार
शादी से 5 दिन पहले कृष्णा गुप्ता का जनाजा उठते देख लोग विधाता को कम और बनने वाली पत्नी काजल को ज्यादा कोश रहे हैं, इस दृश्य को देख लोग दबी जुबान से इस हत्या को दूसरे कोण दे रहे हैं, घर के सभी सदस्यों से लेकर गांव के लोगों की शक की सुई शादी होने वाली लड़की पर जा रही है, पुलिस के समक्ष बयान में भी यही बात सामने आई है।
- तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाके में काराकाट के 4 मजदुर घायल
- निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मचारी एवं बिचौलिया को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
हत्या गोली मारकर हुई या बम से इसको लेकर अभी पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है, घटनास्थल से मिले मोबाइल को ट्रेस में रखकर इस हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है, परसथुआं थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम पंडित गिरीश नारायण मिश्र कॉलेज के समीप जोरदार आवाज की सूचना पुलिस के कानों तक पहुंची, अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर युवक की हत्या करने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि युवक के सिर का हिस्सा उड़ा हुआ है और बगल में मोबाइल फोन गिरा था।
- तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाके में काराकाट के 4 मजदुर घायल
- निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मचारी एवं बिचौलिया को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
तहकीकात में पता चला कि मृतक रामगढ़ थाना के टईयांं गांव का रहने वाला है किसी तरह का गिफ्ट लेने अपनी बाइक से परसथुआं आया था प्रथम दृश्यता पुलिस हत्या तो मान रही है लेकिन गोली से या बम से हत्या हुई है यह कहना मुनासिब नहीं समझ रही, थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस लड़की द्वारा गिफ्ट देने के लिए बुलाने व अन्य सभी पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
- शिक्षिका ने कोसी बराज में लगाई छलांग हुई लापता, खोजबीन जारी
- कर्ज से परेशान होकर युवक ने फांसी लगा कर लिया आत्महत्या
बताया जा रहा है कि 5 फरवरी को तिलक आना था और 9 फरवरी को बारात जानी थी घर में पूरा परिवार भरा था, मृतक के बड़े भाई ने बताया कि शादी होनेवाली लड़की काजल ने दोपहर में भी फोन कर परसथुआं बुलाई थी, जब भेंट किसी से नहीं हुआ तो कृष्णा लौट आया था, दोबारा गिफ्ट भेंजने का फोन आने पर शाम को गया था, जिसके बाद उसके मौत की सूचना मिली, कुछ ही क्षण पहले घर में तिलक समारोह के तैयारी के लिए आ रहा समान अब श्राद्धकर्म के रुप तब्दील हो गया।
- साले ने कुदाल से काट जीजा को उतारा मौत के घाट
- बकाया पैसा माँगने गई महिला को अपराधी ने मारा गोली, स्थिति गंभीर