Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उसकी हत्या की खबर मिलते हैं स्वजन लेने के लिए अमृतसर रवाना हो गए हैं हत्या की खबर सुनने के बाद माता-पिता पत्नी और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है, लोग अमृतसर से शव लाए जाने का इंतजार कर रहे हैं बताया जा रहा है कि प्रमोद पासवान अमृतसर मजदूरी करता था साथ ही अमृतसर में किराए का कमरा लेकर रहता था।
इस कमरे में उसके साथ कई मजदूर रहते थे होली के दिन उसका अपने कमरे में रह रहे मजदूरों से विवाद हुआ और दो मजदूरों ने बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसका सिर फट गया स्थानीय लोगो के द्वारा अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई।
मौत की जानकारी अमृतसर पुलिस ने पुरनहिया पुलिस के माध्यम से स्वजनों को दी, पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है, वही पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वजन शव लेने गए हैं अमृतसर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा है।