Home पश्चिमी चम्पारण बलथर में युवक की मौत की वजह हुई साफ मधुमक्खियों के काटने...

बलथर में युवक की मौत की वजह हुई साफ मधुमक्खियों के काटने से ही हुई थी मौत

ग्रामीणों द्वारा थाने में लगाई गई आग

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के बलथर थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्यनगर गांव में युवक की मौत के बाद मचे बवाल में एक हवलदार की मौत हो गई, इस घटना में 10 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई लेकिन अब युवक की मौत की वजह साफ हो गई है, बलथर थाने में युवक की मौत मधुमक्खियों के काटने से ही हुई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बलथर थाने में जला वाहन व आग की लपटे

इस घटना के बाद बलथर थाने का सीसीटीवी फुटेज देखा गया जिसमें साफ दिख रहा है की एक शख्स थाने के कैंपस में हैंडपंप पर पानी पीने गया है, जहां उसे मधुमक्खियां काट रही हैं, इसके बाद युवक भागते हुए बाइक के पीछे जाकर छुप गया फुटेज में आगे देखा गया की पुलिस उसे कंबल से ढककर मधुमक्खियों से बचाने की कोशिश कर रही है, पुलिस का कहना है कि इसके बाद ही युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।

जैसे ही इसकी सूचना गांव के लोगों को मिली वह आज बबूला हो उठे और इतना सारा बवाल मचा दिया, इस मामले पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने दावा किया था की युवक की मौत पुलिस की मारपीट से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई है यह बात सीसीटीवी फुटेज में भी साफ तौर पर दिख रही है, हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की युवक की मौत की वजह साफ हो जाएगी।

एसपी के अनुसार थाने में हुए ग्रामीणों के हमले में सीसीटीवी का हार्ड डिस्क बच गया था इसमें से कुछ फुटेज सामने आए हैं, वीडियो में देखा जा रहा है की युवक को मधुमक्खियां काट रही है और पुलिसकर्मियों उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही उसे प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल भी ले जाया गया।

दरअसल शनिवार की दोपहर होली के दिन बलथर पुलिस अनिरुद्ध नामक एक युवक को डीजे बजाने की वजह से थाने ले आई जिसकी पुलिस कस्टडी में हुई मौत हो गई परिजनों का आरोप था की पुलिस ने युवक को बंदूक की बट से पीटा है इस वजह से उसकी मौत हुई है जिसके बाद हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बलथर थाने को घेर लिया और थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया इस घटना में एक हवलदार राम जनक सिंह की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिनका बेतिया के जीएमसीएच में इलाज चल रहा है।

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैली है दो गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है आर्यनगर और बलथर गांव के करीब 100 घरों के दरवाजे पर ताला लटका है लोग घर छोड़कर फरार है भागने के पीछे पुलिस कार्रवाई का डर है कई थानों की पुलिस इन इलाकों में लगातार कैंप कर रही है। ‌

Exit mobile version