In a minor dispute in Sheohar, a cousin was killed by beheading with a spade.

शिवहर पुरनहिया थाना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही घटना को अंजाम देने के बाद हत्या आरोपित प्रभु साह फरार है, सूचना के बाद एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय और पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने सहस्त्र बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच की, साथ ही हत्यारोपित की पत्नी और पुत्री को हिरासत में लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुरनहिया में प्रभु साह समेत तीन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है, वही परिजनों ने आरोपी पर शराब के नशे में घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है, जानकारी के अनुसार हीरालाल साह फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का कम करता था, मृतक का उसके अपने चचेरे भाई से लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था।
सोमवार की रात दरवाजे पर पानी बहाने का विरोध करने पर हीरालाल साह का प्रभु साह से विवाद हो गया, जिसके बाद प्रभु साह ने कुदाल से हीरालाल का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी, बताया जा रहा है की हत्यारोपित प्रभु साह कुछ वर्ष पूर्व ही जेल से बाहर निकाला है, वह 2007 में गांव के ही एक युवक की हत्या कर चुका है, इस मामले में उसे सजा हुई थी, जिससे वह काफी समय तक जेल में था।