Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदुरना वार्ड संख्या 7 में 15वां वित्त से हो रही पीसीसी ढ़लाई के गुणवत्ता को ले ग्रामीणों में काफी असंतोष है, इस कार्य योजना में जमकर लूटपाट की बात कही जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्थानीय कुछ ग्रामीण नाम ना खोलने की शर्त पर जानकारी दिए कि वार्ड संख्या 7 अरुण सिंह पिता स्वर्गीय कपिल देव सिंह के घर के पास पंचायत सरकार भवन मदुरना जाने वाले मार्ग के पास से होते हुए अमित सिंह के चेंबर से लगभग 50 फीट आगे तक पीसीसी के ढलाई पंचायत मदुरना के मुखिया सुभाष सिंह द्वारा करवाई जा रही है, जिसमें जमीन को समतल कराकर बिना बालू डालें दो नंबर के ईट की टुकड़ियों डालकर ढलाई किया गया है, इस कार्य योजना में हो रही अनियमितता में अधिकारियों की भी मिली भगत है, क्योंकि चल रहा है ढलाई के कार्य में एक दिन भी किसी भी पदाधिकारी के द्वारा जाकर जांच नहीं किया गया।
मुखिया ग्राम मदुरना के ही रहने वाले हैं, जिस कारण से इस अनियमितता को लेकर ग्रामीण खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं मगर हो रहे इस धांधली से काफी असंतुष्ट हैं, ग्रामीणों के मुताबिक पीसीसी ढ़लाई की गुणवत्ता इतनी घटिया है कि कुछ ही समय में पूरा सड़क खराब हो जाने की बात बताई गई है।
वहीं जब इससे जुड़ी जानकारी मदुरना के मुखिया सुभाष सिंह से लिए तो उनके द्वारा बताया गया 15वां वित्त से ढलाई का कार्य चल रहा है, जो लगभग 300 फीट है, जब गुणवत्ता को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया गुणवत्ता में कहीं कोई कमी नहीं है जिस तरह से प्राकलन तैयार हुआ है, उस आधार पर ढ़लाई हुआ है।
वही इस गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर चैनपुर प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार से जानकारी लिए तो उन्होंने बताया ग्राम पंचायत मदुरना वार्ड 7 में पीसीएस की ढलाई जेई के निगरानी में चल रही है, कार्य की गुणवत्ता बेहतर नहीं है इसकी जानकारी इन्हें नहीं थी, मामला संज्ञान में आया है, कराई गई ढलाई की जांच कराई जाएगी उस आधार पर कार्रवाई होगी।