Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरौडा में गुरुवार की रात संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता की मौत हो जाने की बात सामने आई है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है, विवाहिता की पहचान ग्राम खरौडा़ के निवासी भोला राय के 19 वर्षीय पत्नी अर्चना देवी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ महिला का शव फंदे से लटका हुआ था, जिसे घर के परिजनों के द्वारा उतरकर खाट पर सुलाया गया था, कुछ लोगों के द्वारा हत्या की बात कही जा रही है तो कुछ लोगों के द्वारा घरेलू प्रताड़ना से आत्महत्या कर लेने की बात कही जा रही है। वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी ग्राम खरौडा के निवासी एक महिला की मौत हो गई है मौत का कारण लोगों के द्वारा अलग-अलग बताई जा रही है।
कोई विद्युत करंट से मौत की बता रहा है तो कोई आत्महत्या कर लेने की बात बता रहे थे, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो शव खाट पर सुलाया हुआ था जहां से पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया पोस्टमार्टम को उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है लड़की के मायके वालों के द्वारा शव को दाह संस्कार कराने के लिए शव ले जाया गया है, मामले से संबंधित अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
Post Views: 6