Home दुर्गावती ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, घर में...

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र से गुजरने वाले पिडीडीयू-गया रेलखंड से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा मंगलवार की सुबह करीब 09:00 बजे कर्णपुरा गांव के पास स्थित पुराने फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान कर्णपुरा गांव निवासी श्री राम के रूप में की गई है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शौच अथवा किसी अन्य कार्य से पुराने फाटक की ओर गया था। इसी दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई। वही इस घटना की जानकारी तब हुई जब आसपास खेतों में काम कर रहे मजदूरों की नजर रेलवे लाइन के किनारे पड़े शव पर पड़ी। जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

जिसके बाद घटना की सुचना थाना पुलिस को दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। लोगों के द्वारा बताया गया है कि मृतक श्री राम अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पीछे पत्नी, चार बेटियां और दो बेटे हैं। अब इस परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी केवल मां पर आ गई है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Exit mobile version