Home दुर्गावती बैंक कर्मी से नगदी लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपित को...

बैंक कर्मी से नगदी लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार

Bihar:  कैमूर जिले के दुर्गावत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंसुरपुर के पास से बीते 9 मई को उत्कर्ष बैंक के क्रेडिट ऑफिसर को दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। वही लुटे गए सामान में 28,895 नगद, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, गाडी का कागजात, ए०टी०एम० कार्ड आदि  शामिल है। जिस सम्बन्ध में क्रेडिट ऑफिसर रविरंजन कुमार पिता भुनेश्वर सिंह ग्राम डुमरिया,थाना अगियांव, जिला भोजपुर के द्वारा दुर्गावती थाने में लिखित आवेदन दिया गया था। जिसके आधार पर दुर्गावती थाना कांड सं0-149/25 दिनांक-09.05.25 धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्गावती थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर कांड के मास्टरमाईंड तौसिफ खान, पिता इसरार खान ग्राम मंसुरपुर ,थाना दुर्गावती ,जिला -कैमूर को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार युवक के द्वारा पुलिस को दिए अपने बयान में घटना की संलिप्तता को स्वीकार किया है ,तथा अन्य दो व्यक्ति की संलिप्तता भी पाई गई है। ईनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही हैं। आरोपी द्वारा अपने स्वीकृति बयान में ये भी बताया गया कि बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पलिया मार्ग में भी इस तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

वही इस मामले के संबंध में मोहनिया डीएसपी के द्वारा दिनांक 17. 5. 2025 दिन शनिवार को करीब 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि जाँच के क्रम में पुलिस अप्रा० अभि० प्रिंस कुमार के घर से घटना मे उपयोग किए गए। काले रंग की बिना नम्बर प्लेट के पल्सर मोटरसाईकिल 160 सी०सी० एवं वादी के पास से लूटे गये वादी का ए०टी०एम० कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, तथा अप्रा० अभियुक्त तौसिफ खां के पास से लूट से बरामद 5000 रूपया एवं एक मोबाईल प्राप्त हुआ।

 

Exit mobile version