Home चैनपुर मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर महागठबंधन द्वारा किया गया चक्का जाम

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर महागठबंधन द्वारा किया गया चक्का जाम

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरिगांवा चौक पर बुधवार की दोपहर इंडिया महागठबंधन एवं कांग्रेस पार्टी के द्वारा चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण करने के मुद्दे को लेकर चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया, आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह यादव ने किया जबकि संचालन त्रिलोकी प्रसाद बिंद के द्वारा किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

nayesubah

 

मौके पर मौजूद चैनपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रकाश सिंह के द्वारा कहा गया चुनाव आयोग की तुगलकी फरमान के चलते देश में नागरिकता समाप्त किया जा रहा है, वोटरों को वोट देने से वंचित किया जा रहा है, केन्द्र में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश की सरकार अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए ईवीएम हैक कर चुनाव जीत रही है, इसे लेकर आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।

चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के खरिगांवा चौक पर कांग्रेस एवं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगभग आधे घंटे तक चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई, हालांकि इस चक्का जाम के दौरान जन जीवन सामान्य रहा।
उक्त अवसर पर विनोद कुमार सिंह, गोविंद यादव, सत्येंद्र यादव, नीरज यादव, दीपू यादव, मीरा देवी सहित काफी संख्या में कांग्रेस एवं महागठबंधन के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

Exit mobile version