Home चैनपुर कुर्की जब्ती को गई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कुर्की जब्ती को गई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर पठान टोली में फरार चल रहे एक आरोपी के घर न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस ने मौके पर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान नसीम कुरैशी पिता स्वर्गीय अब्दुल अजीज कुरैशी के रूप में हुई हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया शराब बिक्री के मामले में नसीम कुरैशी के ऊपर थाने में कांड दर्ज है जो लंबे समय से फरार चल रहा था , न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार आरोपी के घर चस्पा किया गया था एवं निर्धारित समय अवधि के अंदर न्यायालय में आत्म समर्पण करने के लिए आदेशित था।

मगर वह न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किए, जिसके बाद न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती के आदेश निर्गत किए गए, जिसके तामिला के लिए एसआई मोहम्मद हसीमुद्दीन मौके पर पहुंचे तो आरोपी नसीम कुरैशी मौकें पर मौजूद था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, चैनपुर थाना लाने के बाद मेडिकल जांच कराते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Exit mobile version