Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरिया मोड़ के समीप NH-19 पर बुधवार की शाम एक ट्रक का पहिया अचानक निकल गया और पहिया का एक बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतना भयंकर थी की बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद स्तिथि गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरा गांव निवासी राजनाथ प्रजापति के पुत्र राधेश्याम प्रजापति के रूप में की गई है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी। वहीं बाइक सवार मोहनिया की तरफ जा रहा था। तभी भेरिया मोड़ के समीप NH-19 पर ट्रक का चक्का निकलकर विपरीत लेन में पहुंच गया। जिससे बाइक की टक्कर हो गई टक्कर होते ही बाइक में आग लग गई।
जिससे बाइक चालक जहां एक तरफ घायल हो गया वहीं दूसरी तरफ बुरी तरह झुलस भी गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस के द्वारा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया ।जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस के द्वारा ट्रक को अपने में कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 38