Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर के शौचालय से 13 जून 2024 की सुबह 9:30 बजे शराब तस्करी मामले में पकड़ा गया फरार तस्कर पुलिस के दबिश के बाद आत्मसमर्पण कर दिया है, आत्मसमर्पण किए तस्कर की पहचान चेनारी थाना क्षेत्र के ग्राम उगहनी निवासी विवेक कुमार पासवान पिता देवेंद्र पासवान के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें की 12 जून की रात सरैया गांव के डुमरी मोड़ के समीप से 185 पीस अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था गिरफ्तार लोगों में चेनारी थाना क्षेत्र के ग्राम उगहनी के निवासी विवेक कुमार पासवान एवं अनूप कुमार पासवान शामिल थे।
13 जून गुरुवार के सुबह 9:30 बजे विवेक कुमार ने शौच जाने की बात कही, तो उन्हें शौचालय भेजा गया, दो चौकीदार शौचालय के बाहर खड़े थे, उस दौरान शौचालय की खिड़की उखाड़ कर विवेक कुमार भागने में कामयाब हो गए, काफी देर बाद भी जब शौचालय से शराब तस्कर नहीं निकला तो लोगों को संदेह हुआ इसके बाद फरार होने की जानकारी हुई इसके बाद पुलिस के द्वारा शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, पुलिस के लगातार दबाव के कारण विवेक कुमार के द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
वही इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी पुलिस के दबाव के कारण फरार शराब तस्कर द्वारा न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया गया है।