Home चैनपुर अनियंत्रित बाइक स्कॉर्पियो से टकराई बाइक के डिग्गी से शराब बरामद 3...

अनियंत्रित बाइक स्कॉर्पियो से टकराई बाइक के डिग्गी से शराब बरामद 3 गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलहरा शहीद बाबा मोड़ के समीप एक स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर के बाद बाइक पर सवार तीन लोगों में दो लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल किया तो बाइक सवार लोगों के पास से शराब बरामद हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को पड़कर चैनपुर थाने ले आई जबकि बाइक को जब्त कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों की शहनवाज अली पिता उस्मान हजाम, राजकुमार पिता ज्योतिष चौहान दोनों ग्राम मुड़ी, अरविंद कुमार ठाकुर पिता बनारसी ठाकुर ग्राम भदौरा के निवासी रुप में हुई हैं।

जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी दुलहरा स्थित शहीद बाबा मोड़ के समीप मुख्य मार्ग में सड़क पर वाहन दुर्घटना हुई है, मौके पर पुलिस बल को भेजा गया तो एक हीरो होंडा बाइक पर सवार तीन लोग ग्राम बिऊर की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो में धक्का मार दिए थे ऐसी जानकारी मिली, तीनों युवक वही मौके पर मौजूद थे।

जांच पड़ताल के दौरान बाइक के डिग्गी से एक पीस मिस इंडिया देसी शराब मसालेदार 200 एमएल बरामद हुआ, बाइक शाहनवाज अली पिता उस्मान हजाम द्वारा चलाए जा रहा था बल्कि दो लोग पीछे बैठे हुए थे, बाइक सवारों में दो लोग घायल थे, जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ इसके बाद कार्रवाई करते हुए तीनों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version