Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो शराब कारोबारियों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में एक यूपी का है जबकि दूसरा चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा का निवासी है, दोनों के पास से कुल 290 पीस देसी शराब बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी, उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर प्लास्टिक के बोरे में पीछे शराब लादकर ले जाया रहा था, सूचना के सत्यापन के लिए अवंखरा मोड़ के समीप नाकेबंदी की गई और वाहन जांच किया जाने लगा, तभी एक बाइक सवार पुलिस को देखकर बाइक मुडाकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा करते हुए पकड़ा गया।
जांच पड़ताल के दौरान बाइक पर बांधे गए प्लास्टिक के बोरे में से 6 पेटी लेमन ब्लू देसी शराब कुल 270 पीस 54 लीटर बरामद किया गया, कारोबारी को मौके पर से गिरफ्तार कर थाने लाने के उपरांत पूछताछ किया गया तो युवक ने अपनी पहचान साहिल अंसारी पिता आलम अंसारी चंदौली थाना क्षेत्र के अलीनगर वार्ड संख्या 11 का निवासी है, पूछताछ के दौरान युवक ने बताया सासाराम शराब पहुंचाने जा रहा था।
वहीं दूसरी छापेमारी हाटा बाजार में पुलिस के द्वारा की गई सूचना मिली थी धर्मेंद्र चौहान पिता ठाकुर चौहान नाम के युवक जो वार्ड संख्या 6 का निवासी है, शराब बिक्री कर रहा है, छापेमारी को पहुंची पुलिस को देख युवक भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया, तलाशी के दौरान उसके हाथ में लिया गया प्लास्टिक के थैले में से 20 पीस ब्लू लाइम देसी शराब बरामद किया गया, गिरफ्तार दोनों लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नशे में हंगामा कर रहे सात लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए शराब के नशे में हंगामा करते 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार लोगों में 3 लोग थाना गेट के सामने नशे में आपस में झगड़ रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में मनीष कुमार पिता सुरेंद्र बिंद ग्राम भगवानपुर, सुरेंद्र सिंह पिता शिवपूजन बिंद ग्राम भदौरा , धन्नु कुमार पिता स्वर्गीय त्रिपुरारी यादव ग्राम हाटा, कमलेश तिवारी पिता रामकेवल यादव ग्राम हाटा, रविंद्र पासवान पिता राम भजन पासवान ग्राम बिजरा थाना करमचट, महेश प्रजापति पिता जय शंकर प्रजापति ग्राम बसनी थाना करमचट एवं अर्जुन पासवान पिता पारस पासवान ग्राम मोकरी थाना भभुआ के निवासी का नाम शामिल है।
चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया कैमूर एसपी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर शराब कारोबारी एवं शराब उपयोगकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है, इसी क्रम में हाटा, भदौरा, भगवानपुर आदि गांव में छापेमारी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि थाना गेट के सामने ही हंगामा करते दो लोग जो करमचट थाना क्षेत्र के जबकि एक भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।