Home मोहनिया 7 कुत्तों की हत्या कर काली मंदिर की दान पेटी से चोरों...

7 कुत्तों की हत्या कर काली मंदिर की दान पेटी से चोरों ने उड़ाए पैसे

मंदिर की खाली पड़ी दान पेटी

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ रोड स्टेशन से पूरब वार्ड संख्या आठ में अवस्थित काली मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने दान पेटी कि हजारों रुपए पर हाथ साफ कर दिया करीब 20 हजार रुपये से अधिक राशि चोरी होने की बात बताई जा रही है, मंदिर के बगल में 7 कुत्ते भी मरे पड़े थे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने जहर देकर कुत्तों को मार दिया उन्हें भय था कि कुत्ते भोंककर चोरी में खलल ना डाल दे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खाली पड़ी दान पेटी को दिखाते लोग
खाली पड़ी दान पेटी को दिखाते लोग

काली मंदिर रेलवे कॉलोनी से सटी है जिससे यह भभुआ रोड जीआरपी थाना के कार्य क्षेत्र में आता है जहां कुत्ते मरे है वह स्थान नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में पड़ता है ऐसे में मंदिर में चोरी के घटना की प्राथमिकी भभुआ रोड जीआरपी थाने में होगी और कुत्तों की मौत की प्राथमिकी मोहनिया थाना में होगी, कार्य क्षेत्र को ले जीआरपी थाना और मोहनिया थाना के बीच पेंच फंसा है दोपहर के बाद भी इस घटना की लिखित शिकायत जीआरपी थाना को नहीं मिली थी।

काली मंदिर की पूजा समिति के सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने जीआरपी थाना को चोरी से संबंधित आवेदन दिया है जीआरपी कहना है कि रेलवे द्वारा बनाया गया नाला के दक्षिण कुत्ते मरे हैं नाला के उत्तर का भाग जीआरपी के कार्य क्षेत्र में पड़ता है कुत्तों से मौत से संबंधित प्राथमिकी मोहनिया थाना में होगी।

मोहनिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी शिवजी ने बताया कि मंदिर में चोरी घटना शर्मनाक है चोरों ने जहर देकर 7 निर्दोष कुत्तों को मार दिया जिनका मोहनिया थाना पुलिस पोस्टमार्टम कराए, तभी मामले का खुलासा होगा।

Exit mobile version