Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के सरपनी हाटा मार्ग में स्थित दैत्यत्रा महाराज की दानपेटी को सोमवार की रात कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा ताला तोड़कर उसमें से रुपए निकालने का मामला सामने आया है जिस की जानकारी स्थानीय लोगों को दूसरे दिन सुबह हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना पर हाटा नगर पंचायत के स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, मौके पर मौजूद कैलाश केसरी, संजय यादव, कृष्णा केसरी, दिलीप जायसवाल, रमेश जायसवाल सहित अन्य लोगों के द्वारा बताया गया लगभग 4 माह पहले दान पेटी खुली थी, उस दौरान 13 हजार 600 की राशि प्राप्त हुई थी, 4 माह के बाद सोमवार की रात दानपेटी के ताला को तोड़कर चोरी की घटना हुई है सुबह के पहर स्थानीय लोगों के द्वारा जांच किया गया तो दानपात्र में सिर्फ एक और दो के सिक्के ही शेष रह गए थे, जिसकी गिनती करने पर कुल 3150 रुपए पाएं गए है ग्रामीणों के द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है 10 हजार से ऊपर की राशि चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है।
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
वही इस चोरी की घटना से संबंधित थाने में शिकायत किए जाने की बात पूछने पर स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया थाने में शिकायत किए जाने से कोई लाभ है नहीं 1 सप्ताह पूर्व भी हाटा बाजार में स्थित काली मंदिर में रखे गए दानपात्र के ताले को तोड़कर चोरों के द्वारा लगभग 20 हजार के करीब चोरी कर ली गई थी, उस मामले का अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके बाद दूसरी घटना दैत्यत्रा महाराज के पास चोरी की घटित हुई है।
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
- आपसी रंजिश में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट
जिनके द्वारा यह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, उसका निर्णय दैत्यत्रा महाराज ही लेंगे, वही मौके पर कुछ मौजूद ग्रामीणों के द्वारा बताया गया इधर बीच लगातार दैत्यत्रा स्थान के समीप जगराता का कार्यक्रम हुआ है, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे, जिनके द्वारा दानपात्र में अच्छी खासी रकम दान की गई थी, दान पेटी में अच्छी खासी रकम थी जिस पर चोरों ने हाथ साफ किया है।
- पत्नी व मां पिता के साथ जा रहे पत्रकार की कार पुल रेलिंग से टकराई 3 मौत 1 गंभीर
- पीएम मोदी 27 जनवरी को पूर्वी चंपारण जिले में करेंगे जनसभा को संबोधित