Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर स्थानीय थाना से 500 गज की दूरी व प्रखंड मुख्यालय गेट के ठीक सामने भगवानपुर गांव में मां काली का एक प्राचीन मंदिर स्थित है। जंहा मंदिर परिसर में दान की राशि डालने के लिए एक लोहे की दान पेटी लगाई गई थी। जिसे वेल्डिंग कर मजबूत तरीके से लगाया गया था लेकिन बीते दिन सोमवार को दिन के उजाले में भगवानपुर गांव के ही अनिल कुमार गुप्ता ने लोहे के आरी से दान पेटी को काटकर ई रिक्शा पर लादकर हनुमान घाट के तरफ ले कर भाग निकला।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही जब श्रद्धालु शाम को माता काली के मंदिर परिसर में पूजन करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दान पेटी गायब है। जिसके बाद श्रद्धालु दान पेटी काटने वाले चोर को पकड़ने के लिए पूरे रात परिश्रम करते रहे। काली भक्ति तथा गांव के लोगों ने भगवानपुर गांव के ही अनिल कुमार नाम के चोर को पड़ा। जिसके पास दान पेटी से चोरी की गई कुछ राशि बरामद किया गया। जिसने चोरी करने की बात स्वीकार भी किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दान पेटी को चुरा कर ले जाने वाले चोर को पुलिस हवाले कर दिया। वही माता काली मंदिर के श्रद्धालु दिलीप श्रीवास्तव के द्वारा एक लिखित आवेदन भी पुलिस को सौंप गया जिसमे कई ग्रामीणों का हस्ताक्षर था।
वही चोर ने अपनी चोरी को स्वीकार करते हुए बताया कि दिन के उजाले में मैं ई रिक्शा पर लाद कर दान पेटी को हनुमान घाट के पास ले गया जहां दान पेटी से पैसा निकल रहा था कि कुछ युवक पहुंचे और वह जबरदस्ती चोरी के पैसा भी ले गए हैं। वही स्थानीय लोगों ने कहा कि जब चोर देवी देवता को नहीं छोड़ रहे हैं तो आम लोगों को कैसे छोड़ेगे।
Post Views: 110